जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।

    मनुस्मृति कि यह उक्ति प्रणामी समाज की अनेक शक्तियों में से एक है और यह कहा जाए की प्रणामी समाज में नारियों का स्थान पुरुष से उच्च है तो भी अतिशयोक्ती नहीं होगी I नारी ही किसी समाज की धुरी है, कहा जाए तो भी कम है, नारी को धर्म और समाज की मूल कहना उनका उचित सम्मान है  I

    एक ऐसी ही नारी शक्ति समूह डूअर्स अंतर्गत श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर, २०हले, प्रधान नगर, मादरीहाट से संचालित है ,जो न केवल प्रणामी अपितु समस्त समाज के लिए समर्पित है और इनकी शाखाएँ समस्त डूअर्स में कार्यरत है I

    अतः यह  निश्चित है की ऐसे संगठन को चलने के लिए कुशल नेतृत्वा की अहम् भूमिका है जिसका पालन इसके सभी भूतपूर्व नेत्रियां करती आई है और आज इसी कर्त्तव्य के निर्वाहन क्रम में  डूअर्स अंतर्गत श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर, २०हले,  प्रधान नगर,  मादरीहाट के  अंतर्गत वाइजु संघ के तत्ववधान में आम सभा द्वारा कुशल नेतृत्वा का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया,

 जो इस प्रकार है :-

सभापति :-श्रीमति दुर्गा देवी छेत्री

सह सभापति:-श्रीमति जीवन गौतम

सचिव- श्रीमति सुमित्रा गजुरेल

सह-सचिव: -श्रीमति इंदिरा दुलाल